सलमान खान की प्यारी बहन अर्पिता के पति आयुष शर्मा इन दिनों बॉलिवुड में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि सलमान खान अपने बहनोई को ‘रात बाकी’ फिल्म से लॉन्च करने वाले हैं।
खास बात यह है कि इस फिल्म में आयुष के साथ टीवी की सबसे पॉप्युलर ‘नागिन’ मौनी रॉय नजर आ सकती हैं। मौनी रॉय को इसके लिए अप्रोच भी किया गया है। वैसे मौनी अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ में भी नजर आने वाली हैं।
अब देखना यह होगा कि अगर यह जोड़ी वाकई में बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आती है, तो इनका जादू चल पाता है या नहीं। बता दें, कि सलमान और मौनी कैमरे के सामने ‘बिग बॉस 10’ के दौरान साथ दिखे थे, क्योंकि तब वह उस रिऐलिटी शो में लगातार विजिट करने पहुंचा करती थीं।
https://www.youtube.com/watch?v=zDBZNC2asEE