करीना और सैफअली खान का बेटा तैमूर जन्म के से ही सभी की आंखों का तारा बना हुआ है। खान परिवार और कपूर फैमिली में वह सबसे छोटा है और सभी का दुलारा भी है। वहीं फैन्स भी तैमूर पर भरपूर प्यार बरसा रहे हैं और उसकी हर हरकतों पर नजर रख रहे है।
हाल ही में तैमूर को अपने घर की बालकनी में झूले का मजे लेते देखा गया था। अब जब सभी उसे इतना देखते हैं तो बच्चे को नजर तो लग ही जाती है। वैसे करीना अपनी प्रेग्नेंसी में कितनी ही मॉडर्न और स्टाइलिश रही हों लेकिन पुरानी परंपराओं में उनका उतना ही विश्वास भी है। तभी तो करीना ने एक किन्नर को उसकी नजर उतारने के 51 हजार रुपये दिए हैं।
करीना और कपूर्स खानदान ने तैमूर की नजर उतारने के लिए एक रीति पूरी कराई थी। इसमें किन्नर को बुलाया जाता है। इस रिचुअल को पूरा कराने के लिए करीना ने अपने हाथों से किन्नर को 51 हजार रुपये दिए।
https://www.youtube.com/watch?v=0-tli6F4f1s