राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मंगलवार को बारिश हुई। जिससे मौसम सुहावना हो गया है। दिल्ली में इसके अतिरिक्त गरज के साथ छींटे पड़ने के भी आसार हैं। मॉनसून जहां दस्तक देने को तैयार है।
दिल्ली- एनसीआर में मॉनसून ने दस्तक दे दी। मंगलवार शाम को जबरदस्त पडी। बताया जा रहा है कि इस हफ्ते रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। दरअसल स्काईमेट के अनुसार अब तक मॉनसून का रुख दिल्ली से नॉर्थ की तरफ था।
दरअसल 2 जुलाई के बाद से ही दिल्ली एनसीआर बारिश के लिए तरस रहा था। 2 जुलाई को मॉनसून की एंट्री तो हुई, लेकिन उसके बाद बारिश का दौर बिलकुल थम गया। इस वजह से दिल्ली एनसीआर वालों को उमस भरी गर्मी सताने लगी। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। पालम दिल्ली का सबसे गर्म क्षेत्र रहा, जहां तापमान 39 डिग्री पहुंच गया।
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से ही तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और रात के समय हल्की बारिश होगी। वहीं इस हफ्ते रुक-रुक कर बारिश होगी। इससे तापमान लुढ़केगा और उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी।