बॉलीवुड के किंग खान अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मैट सेजल’ फिल्म के गाने की लॉन्चिंग के लिए गुरुवार को पंजाब के लुधियाना शहर पहुंचे। इस दौरान शाहरुख खान ने झांडे गांव में ट्रैक्टर भी चलाया। इससे पहले उन्होंने फिरोजपुर रोड पर स्थित वेव सिनेमा में सॉन्ग ‘बटरफ्लाई’ की लॉन्चिंग की।
शाहरुख के वहां आने से पहले ही टैक्टर खेत में खडा कर दिया गया था। खेतों में सबसे पहले गाडीयों का काफिला और बॉडीगार्डस पहुंचे। इसके बाद शाहरुख ने ट्रैक्टर चलाया और फिर वहीं पर खड़े होकर तस्वीरें भी खिंचवाई।
दरअसल, जिस गाने की लॉन्चिंग के लिए शाहरुख यहां पहुंचे हैं उसमें वह पंजाबी रंग में दिखाई देंगे और उसके बोल भी पंजाबी हैं।
फिल्म में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा लीड भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ (2008) और ‘जब तक है जान’ (2012) के बाद तीसरी फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म 4 अगस्त को रिलीज होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=6xgt_icitaY