हर महिला को माहवारी(पीरियड्स) से जूझना पड़ता है। यह समय महिलाओं के लिए न सिर्फ इरीटेटिंग होता है बल्कि उनके कई कामों में भी बाधा डालता है। मगर कोई दफ्तर महिला की इस समस्या को समझने में असंवेदनशील रवैया दिखा सकता है, इसके बारे में शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा। ऐसा एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्विटर पर वायरल खबरों के मुताबिक, एक महिला ने दफ्तर में अपने माहवारी के एक दिन का अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसके मुताबिक महिला रोज की तरह ही अपने दफ्तर गई थी, लेकिन उस दिन वह अपने साथ सिकाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गरम बोतल भी साथ लेकर गई थी। महिला के बॉस ने एक शख्स से पता कराया कि वह दफ्तर में इस बोतल का इस्तेमाल क्यों कर रही है। बॉस को जैसे ही पता लगा कि माहवारी के कारण होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए महिला इस बोतल का इस्तेमाल कर रही है, तो उसने तुरंत ही एचआर विभाग में जाकर इसकी शिकायत कर दी।
वायरल खबरों के मुताबिक एचआर विभाग का रवैया भी महिला के खिलाफ बेहद असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना सा रहा। एचआर ने महिला को ही मेल भेजकर उससे सफाई मांग ली। महिला के अपनी मेडिकल प्रॉब्लम साझा करने को एचआर ने असुविधाजनक और गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव करार दिया। महिला ने अपनी इस कहानी को ट्विटर पर साझा किया है जिसके बाद कई यूजर्स ने उससे संवेदना जाहिर की है। वहीं कई लोगों ने कंपनी पर भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के मुताबिक यह घटना ब्रिटेन की लग रही है।