मुंबई में आज सुबह 9.55 बजे लोकल ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए। अंधेरी-छत्रपति टर्मिनल के बीच गुजरने वाली हार्बर लाइन ट्रेन महीम स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस घटना के बाद से वडाला- अंधेरी के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है। इन लोकल ट्रेनों को मुंबई की लाइफ लाइन कहा जाता है। यहां हर रोज लोकल ट्रेनों में लाखों लोग सफर करते हैं।
ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और कानपुर के पास ट्रेनों हादसे हुए हैं। मुजफ्फरनगर में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। इन हादसों से चलते रेलवे बोर्ड चेयरमेन पद से अशोक कुमार मित्तल ने अपना इस्तीफा दे दिया था तो वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस्तीफे की पेशकश कर दी है। फिलहाल प्रधामनमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर कोई फैसला नहीं किया है।