यूपी के सुल्तानपुर जिले में बिजली विभाग का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बिजली विभाग के इंजीनियर के सामने एक प्राइवेट फर्म के मैनेजर को उठक-बैठक करते हुए देखा जा सकता है। इस सनसनीखेज वीडियों के वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मामला नगर कोतवाली के बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का है। बीते दिनो अधीक्षण अनूप चंद्रा रात में विभाग के कुछ अधिकारियों के साथ कार्यालय में मीटिंग कर रहे थे कि तभी दीन दयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत काम करवा रही पदमावती प्राइवेट फर्म के मैनेजर नशे की हालत में कार्यालय में पहुंचा और फोन पर जोर-जोर आवाज़ बातें करने लगा।
कार्यालय में मीटिंग कर रहे अधीक्षण अभियंता अनूप चंद्रा को मैनेजर का रवैया अच्छा नहीं लगा और उन्होंने मैनेजर को सबक सिखाने के लिए पहले मैनेजर जमकर बुरा भला कहा और फिर मैनेजर को कार्यालय मीटिंग में मौजूद सभी कर्मचारियों के सामने उठक- बैठक भी करने के लिए मजबूर किया।
https://www.youtube.com/watch?v=5umGiAQvkGk