राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार शाम दो युवकों से बर्गर के रुपए मांगने पर कैशियर पर पिस्टल तानकर ट्रिगर दबा दिया। गनीमत ये रही है कि कैशियर को गोली नहीं लगी। इससे एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। पिस्टल लहराते युवक को देखकर रेस्टोरेंट में भगदड़ मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर दी, लेकिन दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। पूरी वारदात रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
स्थानीय निवासी सुरेश कुमार शर्मा ने पुलिस को बताया कि कैफे के बाहर बाइक खड़ी करके दो युवक डिलीवरी काउंटर पर पहुंचे और बर्गर देने को कहा। रुपए मांगने पर दोनों युवक भड़क गए और एक युवक ने पिस्टल निकाली और हवा में लहराने लगा। युवक ने कैश काउंटर पर बैठे चंद्र प्रकाश की कनपटी पर पिस्टल लगा दी। युवकों ने कैश काउंटर लूटने का प्रयास किया। जब रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने आरोपितों को पकडने के लिए हिम्मत दिखाई तो उन्होंने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। गनीमत रही कि पिस्टल से गोली नहीं चली। इसके बाद भीड़ को धक्का देकर दोनों युवक रेस्टोरेंट से बाहर आए और अपनी बाइक लेकर भाग निकले।
https://www.youtube.com/watch?v=XNd51BAgcl4