रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ फिर से धमाल मचाने आ रही है, इससे पहले गोलमाल की सारी सीरीज जबर्दस्त हिट साबित हुई थी। ‘गोलमाल अगेन’ गोलमालसीरीज की चौथी फिल्म है। जिसका ट्रेलर पिछले हफ्ते ही रिलीज हुआ हैं। सलमान खान भले ही ‘गोलमाल अगेन’ में न नज़र आ रहे हो लेकिन उनके ब्रांड की साइकिल फिल्म में स्टार्स आपको चलाते दिखाई देंगे।
आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले सलमान खान ने ‘बीइंग ह्यूमन’ की ई-साइकिल लॉन्च की थी। जिसकी सवारी करते वो अक्सर सड़कों पर दिखते रहते हैं। सलमान खान अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर भी करते है। गोलमाल अगेन फिल्म दिवाली के एक दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को रिलीज होगी।
गुरुवार को सलमान खान ने ‘गोलमाल अगेन’ की टीम की एक खास फोटो इंस्टाग्राम पर जारी कर स्टार्स को शुभकामनाएं दी हैं। इस पोस्ट के जरिए सलमान ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी, अजय देवगन, तुषार कपूर, अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा और श्रेयस तलपड़े को फिल्म में ‘बिइंग ह्यूमन ई साइकिल’ का इस्तेमाल करने के लिए धन्यवाद भी कहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=nLAN4hi0984