नोएडा शहर में लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए बना एलिवेटेड रोड इन दिनों हादसों का अड्डा बनता जा रहा है। इसका कारण यहां तेज गति से वाहनों का चलना है। गुरुवार को भी तेज रफ्तार की वजह से एक इको स्पोटर्स कार एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से टकरा गर्इ। टकराते ही गाड़ी का टायर फट गया और कार असुंतलित होकर पलट गर्इ। घटना के बाद कार में बैठे युवक युवती कार से सुरक्षित बाहर निकलकर कैब लेकर मौके से फरार हो गए। हादसे के बाद रोड़ पर घंटो तक का जाम लग गया।
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के अंदर शराब व बीयर की बोतलें मिली हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से कार को सड़क से हटाया।
एलिवेटेड रोड पर ओवरस्पीड के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। एलिवेटेड रोड के उद्घाटन के बाद हुए अधिकतर हादसे के पीछे ओवरस्पीड व चालक के नशे में होना पाया गया है।
https://www.youtube.com/watch?v=eCQy_2gHTCQ&t=2s