सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 11’ में इस सीजन कई विवादास्पद सेलेब्स की एंट्री हुई है। सेलेब्रिटीज के साथ कई कॉमनर भी घर के अंदर कैद हुए। कुल मिलाकर 18 लोग घर के अंदर है, इसमें से 4 बिग बॉस के पड़ोसी बने है। हर बार सीजन दर्शकों को घर के अंदर नए चेहरों से रूबरू कराता है।
इन नए लोगों के बीच कुछ ऐसे भी चेहरे हैं जो बिल्कुल नहीं बदलते, इनमें से एक सलमान खान तो दूसरे बेशक चिंतन गंगर हैं। जिन्हें लोग ‘जल्लाद’ के नाम से जानते हैं। ‘बिग बॉस 11’ में जल्लाद के रूप में नजर आ रहे चिंतन इससे पहले सीजन 7, 8 और 10 में हिस्सा ले चुके हैं।
आपको बता दें कि चिंतन का जन्म गुजरात में हुआ है, लेकिन पिछले कई सालों से वह अपनी मां चेतना गंगर के साथ मुंबई में रह रहे हैं। चिंतन जब 16 साल के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था। बचपन से उन्हें एक्टिंग का शौक रहा है।
बताया जाता है कि बिग बॉस का 7वां सीजन शुरू होने से पहले चिंतन का एक दोस्त उन्हें टीम शो के कॉर्डिनेटर से मिलवाने के लिए ले गया था। चिंतन को देखते ही कॉर्डिनेटर ने उन्हें स्क्रीन टेस्ट के लिए सलेक्ट कर लिया। अगले दिन 6 अन्य लोगों के पछाड़ते हुए वह स्क्रीन टेस्ट में पास हुए और इसके बाद शुरू हुआ उनका बिग बॉस के ‘जल्लाद’ का सफर।
https://www.youtube.com/watch?v=sHpQjw5Knuk