गुरमीत राम रहीम की सबसे करीबी हनीप्रीत की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे पंचकूला की विशेष अदालत में पेश किया गया। उसके साथ सुखदीप कौर को भी कोर्ट में पेश किया गया। जहां स्पेशल कोर्ट से दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिर से हनीप्रीत को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
दरअसल, पिछले 6 दिनों से हनीप्रीत पुलिस रिमांड पर थी। लेकिन पुलिस हनीप्रीत से कुछ खास नहीं उगलवा पाई है। सोमवार को उसका रिमांड अवधि समाप्त हो गई थी। इसके बाद मंगलवार की दोपहर बाद हनीप्रीत और सुखदीप कौर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।
पुलिस ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि अभी भी कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस को हनीप्रीत से नहीं मिले हैं। ऐसे में चार दिन के लिए पुलिस रिमांड और बढ़ा दिया जाना चाहिए।
साथ ही जांच टीम कोर्ट में हनीप्रीत से मिली जानकारी का हवाला भी कोर्ट को देगी। पुलिस अन्य सवालों के जवाब खोजने के लिए कोर्ट से हनीप्रीत की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की।
जिस पर कोर्ट ने हनीप्रीत और उसकी मददगार सुखदीप कौर को फिर से 3 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। जहां पुलिस अब आगे भी अपनी पूछताछ जारी रखेगी।
आपको बता दें कि हनीप्रीत पर देशद्रोह का आरोप है। उसे बीती 3 अक्टूबर को जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के एक दिन बाद पंचकूला की एक अदालत में पेश किया। पुलिस हिरासत में लगातार डेरे और गुरमीत राम रहीम को लेकर हनीप्रीत से सवाल किए गए। पुलिस के आलाअधिकारियों के मुताबिक हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही है। यही नहीं, ज्यादातर सवालों के हनीप्रीत ने जवाब नहीं दिए।