बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वाहिब ने शनिवार को मुंबई की एक कोर्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया। एक रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य ने बताया कि उन्होंने अंधेरी की मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ यह मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया- हां, हमने एक मानहानि का केस दर्ज कराया है… हमने सिविल डिफेमेशन सूट का विकल्प भी खुला रखा है। याद हो कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब से कुछ ही दिनों एक टीवी शो में आदित्य के खिलाफ विवादित रिश्ते रखने और लगातार परेशान करने का आरोप लगाया था।
आदित्य ने कहा कि कंगना काफी लंबे वक्त से उनकी छवि खराब करने का प्रयास कर रही हैं लेकिन जब उन्होंने टीवी पर आकर सार्वजनिक रूप से उन पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए तो आदित्य ने मामले को कोर्ट में घसीटने का फैसला किया। बकौल आदित्य- कंगना ने मेरे साथ-साथ मेरी पत्नी, बेटे और बेटी को भी इस मामले में घसीटने का प्रयास किया जो कि ठीक नहीं है। मैं खुद को और अपने परिवार को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हूं। मैं महिलाओं को पीटने और उन्हें तंग करने जैसे आरोप नहीं झेल सकता। मैं अब चुप चाप बैठ कर यह सब बर्दाश्त करने वाला नहीं हूं।