दिल्ली में इन दिनों लूट और चोरी की घटनाएं आम हो गई है। दिल्ली पुलिस इन चोरो को पकड़ना तो दूर की बात इनकी शिनाख्त तक नही कर पाती।
ऐसा ही एक घटना दिल्ली के माजरा डबास इलाके से आई है। जहां चोरों ने एटीएम लूटने की कोशिश की लेकिन गार्ड ने बहादुरी दिखाते हुए लूट की वारदात को नाकाम कर दिया, ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह दो बाइक सवार चोर लूट के मकसद से एटीएम के बाहर बाइक रोकते है एक बदमाश बाहर निगरानी कर रहे गार्ड पर गोली चला देता है। इतने में घायल गार्ड ने बदमाश का हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद दूसरा बदमाश एटीएम के पास जाता है और अंदर खड़े आदमी को बाहर निकालता है। इस दौरान घायल गार्ड एक बदमाश से जूझता रहता है। बदमाश गार्ड के हाथ से राइफल भी छीन लेता है।
जिसके बाद भी घायल गार्ड हिम्मत नहीं हारता और एटीएम लूट को बचाने के लिए हर हथकंडे अपनाता है। इस दौरान वह बदमाशों के हाथ-पैर भी जोड़ता है। वहीं दुसरा बदमाश हवाई फायर करके आसपास के लोगों को दूर रहने की चेतावनी देता है। आखिर में बदमाश गार्ड की हिम्मत के आगे हार जाता है, और बिना लूट के ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग खड़े होते हैं।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गार्ड को पास ही के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद डॉक्टरों ने किसी भी खतरे से बाहर होने की बात कही है। पुलिस के मुताबिक घायल गार्ड का नाम दिलीप है और वह एटीएम में कैश डालने वाली वैन के साथ चलता है। यह घटना दोपहर दो बजे की है।
पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
https://www.youtube.com/watch?v=17B2A5i6U2c