पंजाब के जालंधर से एक खौफनाक मामला सामने आया है। जहाँ रेलवे लाईन क्रास करते समय एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। लेकिन कहते है ना राखे साइयां मार सके न कोई’… ट्रेन नीचे आने के बावजूद भी महिला की जान बच गई।
वीडियो में दिख रहा है कि महिला ट्रेन के नीचे फंसी हुई है और वहां मौजूद लोग महिला को बचाने की कोशिश करते दिख रहे है। जानकारी के मुताबिक महिला जालंधर रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन क्रॉस कर रही थी उसी वक्त उसका पैर ट्रैक में फंस गया। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेन का पहिया उसके पैर के ऊपर से निकल गया। जिस वजह से उसका लेफ्ट पैर कट गया। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि महिला ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है और मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया।
https://www.youtube.com/watch?v=RhX8pZv0rfk