उत्तर प्रदेश से चोरी की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। जहां शातिर चोरो ने बड़ी ही चलाकी से चोरी को अंजाम दिया। पूरा मामला कौशाम्बी जिले के मंझनपुर इलाके का है। चोरी की ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह दो चोर बाइक के आस-पास काफी देर तक घुम कर आस-पास का जायजा लेते हैं। इसी दौरान दोनो में से एक चोर को वहां लगा सीसीटीवी कैमरा दिखाई देता है और वो अपने साथी चोर को सीसीटीवी कैमरा लगे होने की बात कहता है और वो वहां से चले जाते है। जिसके काफी देर बाद चोर वापस आते है और मौका पाते ही किसी डिवाइस की मदद से बाइक स्टार्ट कर फरार हो जाते है। जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर, चोरों की तलाश में जुटी है।
https://www.youtube.com/watch?v=BknLOG_09hk