चीन की कंपनी बाइटन(Byton) ने एक ऐसी इलैक्ट्रिक कार पेश की है जो चेहरा पहचान कर खुद ही अनलॉक हो जाएगी। बता दें की BMW और एप्पल के पूर्व इंजिनियरों द्वारा निर्मित की गई यह कार कई कमाल के फीचर्स से लेस हैं।
वैसे इस इलेक्ट्रिक कार में 71 किलोवॉट बैटरी पैक है जो एक बार चार्ज होने पर 402 किमी दूरी तय कर सकती है । कंपनी का यह दावा है कि 15 से 20 मिनट में ही इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाएगी। साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि दुनिया की यह पहली कार होगी जिसके स्टीरिंग पर ही टचस्क्रीन है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में 49 इंच का डैशबोर्ड टचस्क्रीन डिस्प्ले लगा होगा।
इसके अलावा कार को 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी से भी लैस किया गया है और जिसमें आप टीवी शोज और गेम खेलने के साथ-साथ वीडियो चैट भी कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 45,000 डॉलर (करीब 28.6 लाख रुपए) से शुरू होगी और 2019 में चीन में उपलब्ध होगी।
https://www.youtube.com/watch?v=YSgBMDfnly0