सैफ अली खान और करीना कपूर ने जब अपने बेटे तैमूर के नाम का खुलासा किया था, तब उनको इसे लेकर खासा विरोध झेलना पड़ा था। तैमूर की क्यूटनेस ने उस विवाद को भुला दिया है।
तैमूर की मासूमियत को देखकर सैफ ने भी अपने बेटे को नया नाम दिया है। हमें पता लगा है कि सैफ अली खान ने तैमूर के घर का नाम रखा है – TIM. बेशक प्यार से तैमूर के लिए सैफ ने प्यारा नाम चुना है लेकीन एक बार फिर से सैफ अली खां के छोटा सरताज चर्चा का बिषय बन गया है। फ़िल्मी गलियारों की माने तो अभी से ही सैफ और करीना को तैमूर के स्टडी को लेकर चिंता बन चूका है ।
सैफ ने बताया, बोर्डिंग जाएगा तैमूर
वहीं हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान सैफ अली खान ने बताया की वह अपने बेटे को पढ़ने के लिए बोर्डिंग स्कूल में डालने वाले हैं। हालांकि वे उसे हॉस्टल में 13 साल की उम्र के बाद ही भेजेंगे। इसकी वजह के बारे में सैफ का कहना है- बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनको हम बच्चों को घर पर नहीं सिखा पाते। राइडिंग, आउटडोर और तमाम चीजें सीखने के बाद ही बच्चे अपने पैर पर खड़े होने के काबिल बनते हैं। बहरहाल कुछ भी हो एक बात तो तय है की तैमुर को लेकर नबाब परिवार पूरी तरह सीरियस है।