सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी की फिल्म ‘अय्यारी’ इनदिनों सुर्खियों में है। फिल्म अय्यारी इस गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इनदिनों अपनी फिल्म अय्यारी के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इस बीच मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अय्यारी टीम के साथ बीएसएफ कैंप में जा पहुंचे हैं। जी हां सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी जैसलमेर के बीएसएफ कैंप में जवानों के बीच ट्रेनिंग ले रहे हैं और सिर्फ ट्रेनिंग ही नहीं मनोज बाजपेयी ने तो बीएसएफ जवानों के लिए लजीजदार मटन भी पकाया है।
Guess who is cooking today at the army kitchen. The army guys get a treat from the Bollywood stars today 😍 @S1dharthM @BajpayeeManoj @Rakulpreet @Pooja_Chopra_ #aiyaary – @viralphoto on IG! pic.twitter.com/0t6ZFJYb1J
— Sidharth Malhotra Updates (@SidUpdates) January 12, 2018
दरअसल मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी अय्यारी टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए जैसलमेर के बीएसएफ कैंप पहुंचे। यहां मनोज बाजपेयी ने बीएमएफ जवानों के लिए मटन पकाया। खास बात यह है कि जो मटन मनोज बाजपेयी ने जवानों के लिए बनाया उसकी रेसिपी उन्होंने अपने पापा से सीखी हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात खुद मनोज बाजपेयी ने बताई है। वहीं एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी जवानों के लिए खाना बनाते नजर आए हैं।
The mentor and protégé duo go through rifle training at the #BSFTraining camp.@neerajpofficial @S1dharthM @BajpayeeManoj @Rakulpreet @Pooja_Chopra_ @ShitalBhatiaFFW @RelianceEnt pic.twitter.com/o4l9QfhHkA
— Aiyaary (@aiyaary) January 12, 2018
रही बात मनोज बाजपेयी के मटन बनाने के सीक्रेट रेसिपी की तो एक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने ट्विटर पेज पर इस दौरान की बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। जिनमें से एक वीडियो में मनोज बाजपेयी सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपने मटन की सीक्रेच रेसिपी बताते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में मनोज बाजपेयी सिद्धार्थ को बताते हैं कि इस मटन को बनाने की रेसिपी को उनके पिता जी ने खोजा है। मनोज बाजपेयी आगे कहते हैं कि उनके पापा इस तरह का मटन पूरे परिवार के लिए बनाया करते थे।