बॉलीवुड दबंग सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर पिछले कुछ दिनों में कई बार मीडिया से रूबरू हो चुकी हैं। मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने सलमान से अपने रिश्ते के बारे में खुलकर कुछ नहीं बोला। सलमान खान और रोमानियन एक्टर-सिंगर यूलिया वंतूर एक-दूसरे को सिर्फ बहुत अच्छे दोस्त बताते हैं। लेकिन समय के साथ खान परिवार से यूलिया का रिश्ता खूब गहरा हुआ है। महाशिवरात्रि के मौके पर सलमान के पनवेल फार्महाउस के पास मंदिर में एक पूजा रखी गई थी। मजेदार बात ये है कि इस दौरान सलमान की मां सलमा पूरे समय यूलिया के साथ नजर आईं।
सलमान इन दिनों अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। लिहाजा, वो इस पूजा में मौजूद नहीं थे। लेकिन उनकी मां सलमा और यूलिया वंतूर बुधवार को मंदिर में जाते दिखे। इतना ही नहीं इस मौके पर सलमा खान ने यूलिया से आरती भी करवाई।
पूजा-आरती के बाद यूलिया और सलमा पास के गांव भी गईं। वहां उन्होंने गरीब परिवारों को खाना और कपड़े बांटे। हाल ही एक इंटरव्यू में यूलिया ने कहा था, ‘सलमान मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि जो आप सोचो वो हो ही जाए। मैं सलमान की बहुत इज्जत करती हूं। मुझे नहीं पता जिंदगी हमें किस ओर ले जाएगी।’
हाल ही यूलिया का नया सिंगिंग एलबम ‘हरजाई’ लॉन्च हुआ है। इसमें उन्होंने मनीष पॉल के साथ जुगलबंदी की है। यूलिया इससे पहले हिमेश रेशमिया के साथ भी एलबम बना चुकी है।