शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जीरो की शुटिंग में व्यस्त है। फिल्म में शाहरुख के अलावा कैटरीना और अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका में है। हाल ही में शाहरुख खान ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होनो कैटरीना कैफ को अपना मीडिया मैनेजर बताया था। अब कैटरीना ने शाहरुख का एक और वीडियो जीरो के सेट से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
कैटरीना कैफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, जीरो के सेट से शाहरुख खान। आपको बता दें शाहरुख खान फिल्म जीरो में बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। फिल्म के टीजर में शाहरुख खान बौने के किरदार में नजर आए थे आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही ये फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी। फिल्म में शाहरुख और कैटरीना के अलावा अनुष्का शर्मा भी अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी। फिल्म में वो एक साइंटिस्ट का रोल प्ले करेंगी। हाल ही में तीनों शाहरुख खान रिक्शा चलाते जीरो से सेट पर नजर आए और अनुष्का कैटरीना उसकी सवारी करती दिखाई दीं थी।
https://www.youtube.com/watch?v=YWZtJ6UzBKI