
तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले के तंगाचिमदम इलाके के पास एक घर में सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान गोला बारुद के 50 से अधिक बक्से, 41 लाइट मशीन गन, 22 मशीन गन मिलने का सनसनी खेज मामला सामने आया है । इसके साथ ही पांच बारूदी सुरंगों का भी पता चला है। इससे इलाके में अफरा तफरी मच गई है। पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि एक एसएलआर बॉक्स, फ्यूज तार के आठ डिब्बे और आठ डाइनामो मोटर जब्त किया गया।
#TamilNadu: The Ramanathapuram district police recovered a huge cache of ammunition & explosives buried on the sea shore off Rameswaram island. Police suspect the buried explosives are from the 1980s & belong to Liberation Tigers of Tamil Eelam (LTTE). (25.6.2018) pic.twitter.com/3hijianVNi
तमिलनाडु के रामेश्वरम जिले के तंगाचिमदम इलाके के पास एक घर में सेप्टिक टैंक की खुदाई के दौरान गोला बारुद के 50 से अधिक बक्से, 41 लाइट मशीन गन, 22 मशीन गन मिलने का सनसनी खेज मामला सामने आया है । इसके साथ ही पांच बारूदी सुरंगों का भी पता चला है। इससे इलाके में अफरा तफरी मच गई है। पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि एक एसएलआर बॉक्स, फ्यूज तार के आठ डिब्बे और आठ डाइनामो मोटर जब्त किया गया।उन्होंने आगे बताया कि घर में रह रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि उन्हें ये सारी चीजें बरामद हुई हैं जिसके बाद पुलिस को वहां रवाना किया गया। एसपी ने बताया कि केंद्र सरकार से संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है और जल्द ही एक टीम यहां पहुंचेगी। स्थानीय मछुआरों का कहना है कि उन्हें संदेह है कि आतंकवादी संगठन एलटीटीई द्वारा ये गोला – बारूद यहां छोड़ा गया जो 1980 के आस – पास यहां डेरा डाले हुए थे।
— ANI (@ANI) June 26, 2018