प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार यानी आज दिल्ली के विज्ञान भवन से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (Micro, Small and Medium Enterprises) के लिए सपोर्ट एंड आउटरीच इनिशिएटिव कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में मोदी ने लघु उद्योग सेक्टर से जुड़े 12 फैसलों पर बात की।
12 major decisions taken by Central govt for MSMEs Sector are proof that when after breaking Silos, collective initiatives are taken, collective responsibilities are fulfilled, & collective decisions are taken, it creates a comprehensive impact: PM Narendra Modi pic.twitter.com/16ykLaBQMY
— ANI (@ANI) November 2, 2018
पीएम मोदी ने छोटे कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए MSME लोन को लेकर नई सुविधाएं शुरू की है। साथ ही, मोदी ने कहा कि कहीं दूर, देश के किसी कोने में बैठे आपके उद्यमी भाई या बहन को मात्र 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक के कर्ज की मंजूरी इस वक्त भी दी जा रही है। GST पंजीकृत हर MSME को एक करोड़ रुपये तक के नए कर्ज या इन्क्रीमेंटल लोन की रकम पर ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
I dedicate 59 minute loan approval portal to you & it has started benefiting the MSMEs businessmen already: PM Modi at the launch event of the Union Government’s Support and Outreach Initiative for Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs). pic.twitter.com/vPnhHBlL4p
— ANI (@ANI) November 2, 2018
मोदी ने साथ ये भी बताया कि किस तरह हमारे देश ने एक लम्बी छलांग मारी है। मोदी ने कहा कि भारत में चार-साढ़े चार वर्षों में जो बदलाव हुए हैं, छोटे उद्योग उसके सबसे बड़े भागीदार हैं। डिजिटल लेन-देन को आत्मसात किया है। ई-कॉमर्स जैसी नई व्यवस्थाओं के साथ तालमेल बिठाया है, GST जैसे देश के इतने बड़े टैक्स रीफॉर्म को अपनाया है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि भारत ने इस समय रैंकिंग में “इजी ऑफ़ डूइंग बिज़नेस” में 23 रैंकों की ऊंची छलांग लगाई है। 4 साल पहले, जब यह सरकार सत्ता में नहीं थी, हम 142 वें स्थान पर थे। आज हम 77वीं रैंक पर हैं और मेरा मानना है कि “शीर्ष 50” हमारी पहुंच से बहुत दूर नहीं है।
It's a matter of pride for us that India has taken a high jump of 23 ranks in "Ease of Doing Business" ranking this time. 4 yrs ago,when this govt wasn't in power, we were at 142th position. Today we are at 77th rank & I believe that "top 50" isn't too far from our reach: PM Modi pic.twitter.com/ARAbCtq2wi
— ANI (@ANI) November 2, 2018
निर्यातकों को प्री-शिपमेंट (Pre-Shipment) और पोस्ट शिपमेंट (Post Shipment) की अवधि में जो लों मिलता है उसकी ब्याज की दर में छूट को भी सरकार ने 3 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने का निर्णय लिया है।
The government has decided to increase interest subvention on pre & post shipment credit from 3% to 5%: PM Modi at the launch event of the Union Government’s Support and Outreach Initiative for Micro, Small and Medium Enterprises (MSMEs). pic.twitter.com/AGS56toXz1
— ANI (@ANI) November 2, 2018
वो सभी कंपनियां जिनका टर्नओवर 500 करोड़ से ऊपर है, उनको अब Trade Receivables e- Discounting System यानि TReDS Platform पर लाना जरूरी कर दिया गया है ताकि MSME’s को कैश फ्लो में दिक्कत न आए।
It is now mandatory that all the companies with turnover of more than Rs 500 crore will have to be join TReDS platform, that is Trade Receivables e- Discounting System. So that MSMEs doesn't face trouble in cash flow: PM Narendra Modi pic.twitter.com/ogakKMLOwL
— ANI (@ANI) November 2, 2018