बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में ऊप्स मोमेंट की शिकार हो गई। ऊप्स मोमेंट के दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल तेज हवा चलने के कारण उन्हें इस मोमेंट का सामना करना पड़ा।
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कियारा ने ब्लू कलर की एक लो हाई ड्रेस पहनी थी। इस तरह की ड्रेस आगे से छोटी और पीछे से लंबी होती है। कियारा कुछ काम से बाहर आई थीं। तभी सब उनकी तस्वीरें ले रहे थे। कियारा भी हाथ हिला कर सभी को हेलो कहा और पोज़ कर रही थीं। उन्होंने दोबारा पलट कर सभी को बाय करने की सोची। वह जैसे ही पलटीं तेज़ से हवा आई और उनकी ड्रेस उड़ने लगी। उन्होंने तुरंत उसे हाथों से संभाल लिया। कियारा ने इसे बड़ी ही कॉन्फिडेंटली संभाला। वह हंसी और हंसते हुए अंदर चली गईं।
जयशंकर के विदेश मंत्री बनते ही बेटा बोला- ‘पासपोर्ट बनवाने के लिए मत कहना’
यदि उनके फ्रंट वर्क की बात करें तो वह जल्द शाहिद कपूर के साथ ‘कबीर सिंह‘ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा उन्हें ‘इंदू की जवानी‘ नाम से एक फिल्म में साइन कर लिया गया है। इसके अलावा वह अक्षय कुमार, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ के साथ ‘गुड न्यूज़‘ में भी नजर आने वाली हैं।
जानें, 5 साल में सबसे निचले स्तर पर क्यों आ गिरी देश की GDP ग्रोथ
यहां देखे वीडियो…
https://www.instagram.com/p/ByDkak1lefD/