हाल ही में मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में प्रवेश कर चुका है। वहीं, मानसून अगले कुछ दिनों में राज्य के अन्य हिस्सों में पहुंचेगा। इसी के चलते मौसम विभाग ने 7 जुलाई तक देश के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।
जानें कब और कहां होगी भारी बारिश
4 जुलाई को पश्चिमी मध्य प्रदेश और कोंकण एंड गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में भारी से भारी बारिश हो सकती है। जबकि विदर्भ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्व मध्य प्रदेश, दक्षिण गुजरात के क्षेत्र, पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, कोस्टल कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम एंड मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड के कुछ इलाकों में 5 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, कोंकण एंड गोवा, कोस्टल कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, असम एंड मेघालय औऱ नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।
बैंकों में लावारिस पड़े है करीब 32 हजार करोड़ रुपये, नहीं कोई दावेदार
मौसम विभाग ने बताया कि 6 जुलाई को पश्चिम बंगाल एंड सिक्किम, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं बिहार, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ एंड दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कोंकण एंड गोवा, कोस्टल कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, असम एंड मेघालय औऱ नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा में भारी बारिश की संभावना है।
7 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम एंड त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, कोंकण एंड गोवा और कोस्टल कर्नाटक में भारी से भारी बारिश हो सकती है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, झारखंड और असम एंड मेघालय में भारी बारिश की संभावना है।
ISRO ने ‘चंद्रयान-2’ की लाइव लॉन्चिंग देखने के लिए शुरू किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन