मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस जारी अलर्ट के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और वेस्ट यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है।
वहीं, मौसम विभाग कि माने तो शुक्रवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, असम, कर्नाटक, तेलंगाना, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इन राज्यों के अरब सागर के आसपास के इलाकों तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई जा रही है।
बता दे बुधवार को भी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई थी, जिसके बाद इन इलाकों का मौसम सुहावना हो रहा है। वहीं, बारिश की वजह से इन जगहों पर जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है। इस समस्या से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम ने भी कमर कस ली है। निगम पूर्ण रूप से तैयारियों से जुटा हुआ है। दिल्ली नगर निगम के मेयर अवतार सिंह मॉनसून से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए ‘ऑपरेशन मॉनसून‘ बैठक कर चुके हैं।
पश्चिम बंगाल में फिर राजनीतिक हिंसा, BJP सांसद के घर फेंके गए बम