दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में आज हल्की बूंदाबादी होने की वजह से बढ़ती उमस से राहत मिल गई है। वहीं, कुछ इलाकों में केवल बादल ही छाए हुए है। मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, केरल, माहे और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, और झारखंड में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार सात अगस्त यानी बुधवार को पंजाब, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में भारी से भारी बारिश हो सकती है। वहीं, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड, असम और मेघालय में तेज बारिश हो सकती है।
जम्मू-कश्मीर: जानें, केंद्र सरकार के फैसले के बाद क्या कुछ बदला