बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म ‘मिशन मंगल’ में दमदार एक्टिंग को लेकर सुर्ख़ियों में है। वहीं, वह अपनी एक वीडियो को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, हाल ही में विद्या का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि वो इन दिनों प्रेग्नेंट है।
वहीं, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विद्या बालन ने कहा, “मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। मुझे ये कहने में कोई शर्म नहीं है कि मेरा पेट फ्लैट नहीं है। तो बस इसीलिए ये सब बातें आती हैं।” साथ ही, बताया कि वह पिछले 7 साल से वह इस तरह की अफवाहों का सामना कर रही हैं। उनके प्रेग्नेंट होने के बारे में जब पहली बार अफवाह आई तो उनकी शादी को महज 1 महीना हुआ था।
साथ ही, विद्या ने कहा, “यदि किसी विशिष्ट तरह की ड्रेस मेरी स्किन पर फिट होती है तो आपको लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं। तो मैं माफी चाहती हूं लेकिन क्या आपके पास करने के लिए कोई और काम नहीं है?”
“मिशन मंगल” के कलाकारों से जगमगाई राजधानी दिल्ली
आपको बता दें कि विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और ये फिल्म भी वास्तविक कहानी पर आधारित है। फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू और कृति कुल्हारी अहम किरदार निभा रही हैं। साल 2019 में रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये दूसरी फिल्म बन गई है।
Video: अक्षय कुमार ने विद्या बालन पर उठाया हाथ, फिर जमकर पड़े लात-घुसे