पाकिस्तान के मशहूर एक्टर हमजा अली अब्बासी ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का एजेंट होने का दावा किया है। वहीं, भारतीय चैनल पिछले काफी समय से दावा कर रहा था कि वो ISI के अंडरकवर एजेंट हैं।
दरअसल, एक्टर हमजा अली अब्बासी ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर ट्वीट किया और भारतीय चैनल पर तंज कसते हुए लिखा, कि ‘एक भारतीय चैनल का दावा है कि मैं आईएसआई का अंडरकवर एजेंट हूं। ये सही नहीं है, मैं अंडरकवर नहीं बल्कि पूरी तरह से और गर्व के साथ आईएसआई एजेंट हूं। मैं ये भी साफ करना चाहता हूं कि मैं ही नहीं पाकिस्तान के सभी 20 करोड़ लोग भी आईएसआई एजेंट हैं।’
So tht over actor & war mongerer for ratings guy Arnab/his channel declared me an undercover ISI agent! Let me clarify, i am not an "undercover" ISI agent, i am very openly/proudly an ISI agent, just like more than 200 million Pakistanis are proud ISI agents! #15thAugustBlackDay pic.twitter.com/P6O4Qyk5ff
— Hamza Ali Abbasi (@iamhamzaabbasi) August 15, 2019
बता दे अब्बास अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और कश्मीर मुद्दे पर कई बार विवादित ट्वीट करके सुर्खियों में आ चुके हैं। उन्होंने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर आरएसएस और भाजपा की विचारधारा पर कई ट्वीट किए थे।
Video: खिलाड़ी के हेलमेट में घुसी गेंद, कैच पकड़ने के लिए बल्लेबाज की तरफ भागे फील्डर
गौरतलब है कि पाकिस्तानी मीडिया ने भी एक बार अब्बासी के बयानों के कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने हमजा अली अब्बासी को एक शो की मेजबानी करने से रोक दिया था।
‘मेरा पेट मोटा है इसलिए उड़ रही प्रेगनेंसी की अफवाह’- विद्या बालन