बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ की हिंदी रीमेक से अपना फर्स्ट-लुक शेयर किया है। उनका ये लुक काफी डरावना और दर्दनाक है। वहीं, पहले लुक से ही साफ हो रहा है कि फिल्म काफी इंटेंस है। परिणीति ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल किरदार है।
दरअसल, परिणीति ने अपनी हिंदी रीमेक का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए परिणीति ने लिखा, ‘यह कुछ ऐसा है जो मैंने पहले कभी नहीं किया है और यह मेरी जिंदगी का अब तक का सबसे कठिन किरदार है।’
Something I’ve never done before. And the most difficult character I have ever played in my life.💥 #FirstLook #TheGirlOnTheTrain @RelianceEnt @Shibasishsarkar @amblin pic.twitter.com/D7tQqXdnyi
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) August 21, 2019
बता दें कि ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ साल 2015 में आए पॉला हॉकिंस के बेस्टसेलर नॉवल पर आधारित है। इसमें एक ऐसी तलाकशुदा महिला की कहानी है जो एक मिसिंग आदमी के बारे में इन्वेस्टिगेशन करती है। हॉलीवुड की इस फिल्म में यह भूमिका एमिली ब्लंट ने निभाया था।
कन्फर्म : इस तारीख को चार भाषाओं में रिलीज़ होगी दबंग-3
इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी और अविनाश तिवारी भी नजर आएंगे। इसके अलावा परिणीति को साइना नेहवाल की बायोपिक में देखा जाएगा। ये फिल्म ऋभु दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनने वाली है।
वहीं, इस फिल्म को लेकर परिणीति चोपड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘मैं उस तरह के किरदार करना चाहती हूं जो ऑडियंस ने मुझे पहले करते नहीं देखा है। साथ ही मुझे वो किरदार भी बहुत पसंद आते हैं जिनके लिए काफी मेहनत और तैयारी करनी पड़ती है। इस फिल्म में मुझे जो किरदार मिला है। उस तरह का मैंने पहले कभी कुछ नहीं किया।’