हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘छिछोरे’ में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ-साथ एक्टर ताहिर राज भसीन भी अहम किरदार निभाते दिख रहे है। फिल्म में वह डेरेक के रोल में हैं जो एक चेन-स्मोकर के साथ-साथ स्पोर्ट्स चैंपियन है। वहीं, ताहिर ने बताया कि इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब 200 पैकेट सिगरेट पी थी।
ताहिर ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ‘छिछोरे’ फिल्म में अपने चेन-स्मोकर किरदार के लिए ऑर्गेनिक ग्रीन टी और तुलसी से बनी सिगरेट के लगभग 200 पैकेट पिए थे। लेकिन ट्विस्ट ये है कि वह रियल लाइफ में स्मोकर नहीं हैं और इस बात को लेकर दुविधा में थे कि कैसे इस शूट के पूरा किया जाएगा। बाद में टीम ने ग्रीन टी वाली सिगरेट उनके लिए तैयार करवाईं।
साथ ही, उन्होंने बताया कि वह हमेशा से हेल्थ कॉन्शस रहे हैं और उन्होंने रियल लाइफ में कभी सिगरेट नहीं पी और न ही वह चाहते हैं कि गलती से भी किसी को सिगरेट पीने के लिए उकसाएं। लेकिन उनको स्क्रीन पर ऐसा रोल निभाना था और इस तरह करना था कि वह स्वाभाविक भी लगे। ऐसे में उन्होंने टीम से बात की और ये समाधान निकाला गया कि ग्रीन टी और बेसिल की सिगरेट के पैकेट तैयार किए गए।
Video: अनुष्का संग पहली मुलाकात में विराट ने की थी ये गलती
वहीं, छिछोरे फिल्म बात करें तो ये कहानी तनाव में जी रहे युवाओं को बड़ा संदेश देने वाली है। फिल्म दिखाती है कि युवा कितने तनाव व अवसाद में है। करियर, परीक्षाएं, रिश्ते आदि को लेकर वे परेशान हैं और नाकामयाबी को सहन नहीं कर पाने पर गलत कदम उठा लेते हैं। एकेडमिक सफलता और विफलता पर आधारित इस फिल्म से युवा और माता- पिता खुद को जोड़ पाएंगे। फिल्म का डायरेक्शन और डायलॉग्स बहुत अच्छे हैं।