टीवी का विवादित शो ‘बिग बॉस’ का सीजन 13 काफी एंटरटेनिंग और हिट साबित हो रहा है। वहीं, बिग बॉस के घर में बीते कुछ दिनों से लगातार नए- नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे है। इन्हीं ट्विस्ट के बीच बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट आपस में काफी लड़ते भी नजर आ रहे है। असल जिंदगी में कपल रहे विशाल और मधुरिमा का प्यार का रिश्ता भी इस शो में टूटता नजर आ रहा था, लेकिन अब फिर से इन दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही है।
दरअसल, हाल ही में कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें विशाल सिंह और मधुरिमा तुली दोनों एक- दूसरे से नजदीकियां बढ़ाते दिख रहे है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि सुबह होते ही मधुरिमा, विशाल के पास जाती है तो उनके बालों को सहलाते हुए उन्हें किस भी करती है। तभी थोड़े नखरे दिखाने के बाद विशाल भी मधुरिमा को गले लगा लेते है।
वहीं, इसको देख मुख्य घर से बाहर बैठे सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा कमेंट करने लगते है। पारस कहते है कि वाह, हाऊ स्वीट इज देट। इसके बाद सिद्धार्थ कहते है कि सुबह- सुबह पैंपरिंग। तभी पारस फिर से कहते है लो पप्पी- झप्पी लो क्या दिक्कत है, अपनी ही बंदी है। अब उनके इस रोमांस से घर का माहौल बदल सकता है।
https://www.instagram.com/p/B54YU6GghRK/
आपको बता दे कि इससे पहले इससे पहले बिग बॉस के घर में विशाल और मधुरिमा के बीच में काफी लड़ाई- झगड़ा देखने को मिल रहा था।दोनों कई बार सामने आए है लेकिन हर बार दोनों ने ही एक दूसरे को इग्नोर किया है लेकिन शो में मधुरिमा का ये नया रूप क्या ट्विस्ट लेकर आता है ये भी देखना होगा।
Video: बग्गी लेकर दौड़ रहे घोड़ों को रोका तो एक युवक को पहिये से कुचला