स्नेहा मिश्रा
टोयोटा ने पिछले महीने नवंबर में ही भारत में इनोवा हाईक्रॉस को लॉन्च किया है। 18.30 लाख से 28.97 लाख रुपए की कीमतों के साथ इनोवा हाईक्रॉस का कोई सीधा MPV प्रतिद्वंदी नहीं है। लेकिन सभी सामान कीमत वाली तीन-पंक्ति SUV से इसे प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। कीमत, आकार, पावरट्रेन और सेटिंग लेआउट को ध्यान में रखते हुए नई इनोवा हाईक्रॉस की तुलना टाटा सफारी और महिंद्रा XUV700 से की जा सकती है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस वर्सेस टाटा सफारी वर्सेस महिंद्रा XUV700 : आयाम (dimensions)
अगर बात करें डाइमेंशंस की तो इस तुलना में इनोवा हाईक्रॉस सबसे लंबी गाड़ी साबित होती है। यह सफारी से 94mm और XUV700 से 60mm लंबी है। वहीं अगर ऊंचाई की बात करें तो, MPV होने के बावजूद भी इनोवा हाईक्रॉस, सफारी से 9mm और महिंद्रा XUV 700 से 40mm लंबी है। इनोवा हाईक्रॉस का ग्राउंड क्लीयरेंस 185mm है। सभी वाहन 18 इंच एलाय व्हीलस पर चलते हैं, जबकि एक्सयूवी 700 में इसके लो-स्पेक ट्रिम्स के लिए 17 इंच एलाय मिलते हैं।
Tyota Innova Hycross Price: टोयोटा ने लॉन्च की इनोवा हाईक्रॉस, कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
पावरट्रेन (powertrain )
तीनों कार अपने पावरट्रेन विकल्प के मामले में एक-दूसरे से व्यापक तरीके से भिन्न हैं। जहां नई इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल-ओन्ली है, वहीं सफारी केवल डीजल है। तो दूसरी तरफ एक्सयूवी 700 पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजनों के साथ उपलब्ध है। इनोवा हाईक्रॉस की दोनों पेट्रोल पावरट्रेन सफारी के एकमात्र डीजल इंजन की तुलना में थोड़ी अधिक पावरफुल है। जबकि इसके विपरीत एक्सयूवी 700 के पेट्रोल इंजन की तुलना में हाईक्रॉस के दोनों पेट्रोल इंजन की पावर कम है। इनोवा हाईक्रॉस में पावरट्रेन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स नहीं मिलता, जबकि सफारी और XUV700 दोनों में 6 स्पीड मैनुअल यूनिट मिलती है। ऑटोमेटिक गियर बॉक्स विकल्प के लिए सफारी और XUV700 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट का उपयोग करते हैं, जबकि इनोवा हाईक्रॉस अपने गैर हाइब्रिड और हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए CVT और e-CVT गियर बॉक्स का उपयोग करता है।
सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन (sitting configuration) :
तीनों ही कारें three-row-vehicles की श्रेणी में आती हैं। लेकिन फिर भी यह तीनों अपने सेटिंग लेआउट में अलग-अलग हैं। हाईक्रॉस को 7 या 8 सीटर के रूप में पेश किया है, जबकि एक्सयूवी 700 को 5 या 7 सीटर विकल्पों में पेश किया गया है, तो वहीं टाटा सफारी 6 या 7 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है।
Auto Expo 2023: जानें कब लगेगा ऑटो एक्सपो, कौन-कौन सी कंपनी ले रही है हिस्सा
तीनों कारों की कीमत :
इनोवा हाईक्रॉस की शुरुआती एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 18.30 लाख रुपए से 19.20 लाख रुपए है, जबकि स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 24.01 लाख से 28.97 लाख रुपए के बीच है। वहीं XUV700 के पेट्रोल संस्करणों की कीमत 13.45 से 23.10 लाख के बीच है और डीजल संस्करणों की कीमत 13.96 से 24.95 लाख रुपए के बीच है। अंत में बात आती है टाटा सफारी की जिसकी कीमत 15.45 से 23.76 लाख रुपए के बीच में है। इस प्रकार से टोयोटा की इनोवा हाईक्रॉस three row SUVs वर्ग के मुकाबले में खुद को प्रतिस्पर्धी की स्थिति में पाती है।