स्नेहा मिश्रा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इतिहास रच दिया है। आयरलैंड और भारत के बीच हो रही टी-20 वर्ल्ड कप के मैदान में उतरते ही इस महिला कप्तान ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को भारत को टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए आयरलैंड के खिलाफ इस मैच को जीतना ही होगा। महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया और पिच पर उतरते ही इतिहास रच दिया।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बनी हरमनप्रीत कौर :
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह इनका 150 मैच है और हरमनप्रीत ने इस टी-20 मैच में अपने 3000 रन पूरे कर लिए हैं। हरमनप्रीत कौर टी-20 इंटरनेशनल 150 मैच में 3000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर गई हैं। क्योंकि अभी तक कोई पुरुष क्रिकेटर भी 150 टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाया है। इसी के साथ वह भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज भी बन गई हैं।
IND vs AUS: टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली LBW आउट, जानिए क्या है LBW आउट
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर :
आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 134 पारियों में 27.97 की औसत से 2993 रन बनाए। जिसमें एक शतक और नौ अर्धशतक शामिल है। इस फॉर्मेट में भी वह इंटरनेशनल शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर है।
रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे :
यही नहीं हरमनप्रीत कौर ने इस मामले में रोहित शर्मा को भी पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर है। रोहित ने अभी तक 148 टी-20 इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से उन्हें एक भी बार इस फॉर्मेट में मैच खेलने का मौका ही नहीं मिला है।