किरण शर्मा
भारत में हुंडई इंडिया लिमिटेड दूसरा सबसे बड़ा वाहन निर्यातक (Exporter) है जोकि हर महीने भारतीय बाजारों में हजारों कारें बेचती है। छोटी कारों के लिए हुंडई को वैश्विक विनिर्माण केंद्र कहा जाता है। Hyundai की टॉप सेलिंग कार जैसे एसयूवी क्रेटा,
ग्रैंड i10 नियॉस, Aura सेडान और i20 जैसी कारों ने भारतीय बाजारों में तहलका मचाया हुआ है और अब हुंडई अपनी इन चारों में से तीन कारों के लिए हजारों रुपए की छूट का ऑफर लेकर आया है।
Hyundai Grand i10 Nios के लिए ऑफर-
हुंडई की क्रेटा एसयूवी के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
Grand i10 Nios है। ऑफर के द्वारा सभी (सीएनजी) CNG ट्रिम्स,
Sportz Executive मैनुअल वेरिएंट और Era पर 28,000 रुपए का लाभ मिल सकता है। इसके अलावा Sportz और Asta वेरिएंट पर 23,000 रुपए AMT वेरिएंट पर 13,000 रुपए तक का लाभ मिलेगा।
Maruti Suzuki Jimny बिक्री के लिए जल्द ही Nexa के शोरूम पर होगी मौजूद
Hyundai i20
भारतीय बाजारों में हुंडई i20
की हर महीने अच्छी बिक्री होती है। लोगों के द्वारा इसके मॉडल को बेहद पसंद किया जाता है, ऑफर के तहत इन दिनों ग्राहकों को प्रीमियम हैचबैक i20 के Magna और Sportz पर 20,000 रुपए तक का फायदा मिल सकता है।
Hyundai Aura पर छूट-
Aura टॉप सेलिंग सेडान कार है
हुंडई aura के लिए CNG वेरिएंट पर Cashback Corporate Discount और
Exchange Bonus के रूप में
कुल 33,000 रुपए तक की छूट का लाभ दे रही है। इसके अलावा Aura के पेट्रोल वेरिएंट पर 23,000 तक का लाभ मिल सकता है।
Jeep Grand Cherokee: खत्म हुआ इंट्रोडक्टरी ऑफर अब इतने में मिलेगी, यह शानदार एसयूवी