देश के ज्यादातर हिस्सों में इस साल अप्रैल से जून के बीच सामान्य से ज्यादा गर्मी रहेगी। अप्रैल के महीने में बारिश सामान्य रहेगी, वहीं उत्तरी पूर्वी और पूर्वी इलाकों में बारिश सामान्य से थोड़ी कम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक इस साल गर्मी बहुत ज्यादा सताने वाली है। मौसम विभाग का कहना है, कि अप्रैल से जून के बीच इस साल अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा होगा। इस साल केंद्रीय उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में भी लू ज्यादा दिनों तक चलेगी।
इन राज्यों में ज़्यादा गर्मी पड़ने की आशंका-
मौसम विभाग ( IMD) के निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, कि झारखंड, उड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, गुजरात और हरियाणा में चलने वाली लू के दिनों और उसके प्रभाव में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि इस साल अप्रैल से जून के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से ज्यादा गर्मी रहेगी। अप्रैल महीने में बारिश तो सामान्य रहेगी, वहीं उत्तरी पूर्वी और पूर्वी इलाकों में बारिश सामान्य से थोड़ी कम होने की आशंका है।
गौर फरमाएं- गैस सिलेंडर की कीमतों में की गई 92 रुपए कटौती, यहां जानिए अपने शहर के दाम
ज्यादा गर्मी पड़ने के पीछे का कारण-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तापमान को प्रभावित करने वाले मौसमी घटना अलनीनो 3 साल बाद वापसी कर रही है, अलनीनो के असर से 2023 में तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है। हवा, वायुमंडलीय तापमान, महासागरीय धारा, समुद्री और जीव मंडल के बीच संतुलन टूटने से अलनीनो उत्पन्न होता है। जिसके कारण समुद्री तल का तापमान बढ़ जाता है, प्रशांत महासागर की समुद्री सतह के तापमान में समय-समय पर बदलाव होता रहता है, इसका असर दुनियाभर के मौसम पर पड़ता है।
यहां भी गौर फरमाएं- Gorakhpur Shamli Expressway: 37 तहसीलों और 22 जिलों से होकर गुजरेगा