किरण शर्मा
कारों की एक अलग दुनिया है, जहां सब एक से बढ़कर एक हैं। आज के समय में कारों में तमाम तरह के फीचर दिए जाते हैं जिनमें सनरूफ एक लोकप्रिय फीचर है। यह लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जाता है, सनरूफ वाली कारों को लोग स्टेटस के तौर पर भी देखते हैं। आज के दौर में इसका फैशन बढ़ा है। कारों की छतों पर सनरूफ पैनल ताजी हवा के लिए और धूप से बचने के लिए मददगार साबित होता है।
इस स्टाइलिश फीचर के कई सारे फायदे तो है ही साथ में कुछ नुकसान भी है, चलिए आपको बताते हैं-
धूप में मददगार-
सनरूफ वाली कारों का सबसे बड़ा फायदा है, कि यह गर्मियों के दिनों में बहुत उपयोगी होती है। इसके अंदर बेहतरीन लाइट और वेंटिलेशन फीचर मिलता है। जिससे बिना खिड़कियां खोलें या एयर कंडीशनिंग चालू किए बिना भी ताजी हवा और धूप का आनंद लिया जा सकता है। इसके बेहतरीन फीचर्स की वजह से यात्रा के दौरान ड्राइवर और यात्रियों को ज्यादा थकान का एहसास नहीं होता है।
यह भी पढ़ें- भारत में Car Steering Wheel क्यों होता है दाईं तरफ, अंग्रेजों के समय से जुड़ी है वजह
आरामदायक ड्राइविंग-
सनरूफ वाली कार चलाते वक्त ड्राइवर को अलग ही आनंद मिलता है। खुली छत के बाहर नजारे देखने से ड्राइवर का मन उबाऊ नहीं होता है और वह आराम से ड्राइविंग कर सकता है। इन कारों का ड्राइविंग एक्सपीरियंस बेहद बेहतरीन होता है।
दूर रहती है नमी-
सनरूफ कारों को अंदर से साफ करने के बाद सुखाने में और नमी दूर करने में मदद मिलती है। ठंड के समय में पैनल को खोलकर कार को अंदर से धूप लगाई जा सकती है। इसके अलावा इसका प्रयोग इमरजेंसी के समय वेंटिलेशन करने के लिए भी किया जा सकता है।
सनरूफ कार के नुकसान-
इस कार के और भी कई सारे फायदे है लेकिन उसके साथ ही कुछ नुकसान भी है। जैसे- अधिक स्पीड में गाड़ी चलाते वक्त कार के इंटीरियर में ज्यादा शोर महसूस किया जा सकता है। इसके अलावा अगर सनरूफ पैनल को ठीक से बंद नहीं किया जाता तो बारिश के समय इसमें से पानी टपकता रहता है और एक बार यह पैनल खराब होने के बाद इसे ठीक कराने के लिए खर्चा भी बहुत अधिक आता है। वहीं कुछ लोग फैशन और स्टाइल की वजह से गाड़ी से बाहर निकलकर आनंद लेते नजर आते हैं लेकिन ऐसा करना गैरकानूनी है और ऐसा करने से आप कभी भी दुर्घटना का भी शिकार हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Maruti Alto 800 के दिवानों के लिए परेशान करने वाली है ये खबर, कंपनी ने लिया ये बडा निर्णय