Toyota Innova Hycross New Variant: देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी Toyota Kirloskra ने अपनी एक और मल्टीपरपज व्हीकल को लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में कंपनी ने नई इनोवा हाई क्रॉस को नए वेरिएंट के साथ लांच किया है। ग्राहकों के लिए कंपनी एमपीवी सेगमेंट में एक और वेरिएंट पेश किया है। अब इनोवा हाई क्रॉस GX(O) में भी मिलेगी और इस वेरिएंट में 7 से 8 सीट का ऑप्शन मिलने वाला है। इसके अलावा कंपनी ने कार में 10 नए फीचर्स को ऐड किया है।
बुकिंग भी शुरू-
कंपनी ने इस वेरिएंट के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है, 15 अप्रैल 2024 से कार की डिलीवरी भी शुरु कर दी है। इस नए वेरिएंट में कंपनी ने एक्सटीरियर को थोड़ा सा बदल दिया है। फ्रंट में एलइडी फोग लैंप्स को जोड़ा है और इसके अलावा फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी जोड़े गए हैं। इसके साथ रियल डिफ़जर भी है। कंपनी ने ग्राहकों के कंफर्ट का काफी ध्यान रखा है। डैशबोर्ड में सॉफ्ट टच मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है।
फीचर्स-
वहीं इसके अलावा डोर पैनल, मिड ग्रेड फैब्रिक सीट और रियल सनशेड का भी ऑप्शन दिया गया है। वहीं ग्राहकों को ऑटो एसी का ऑप्शन मिलेगा। 10.1 इंच की नई इन्फोटेनमेंट स्क्रीन पैनोरमिक व्यू मॉनिटर और वायरलेस एप्पल कारप्ले समेत कई फीचर्स मिल रहे हैं। इस नई कार को कंपनी ने सात नए कलर में पेश किया है। इसमें ग्राहकों को ब्लैकिश अहेगा ग्लास फ्लेक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल, क्रिस्टल शाइन ब्लैक, सिल्वर मैटेलिक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- कंपनी ने नए अवतार में लॉन्च की Hyundai Grand i10, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स
कार की कीमत-
इसके अलावा 7 और 8 सीट का ऑप्शन भी इसमें दिया जा रहा है। इस 7 सीटर कार की कीमत की बात की जाए तो इस वेरिएंट की कीमत 21 लाख 13 हजार रुपए रखी गई है और 8 सीटर वाले वेरिएंट की कीमत 20 लाख 99 हजार रुपए है। कार में 2 लीटर का गैसोलीन इंजन मिलता है। यह इंजन 174 स की मैक्सिमम पावर और 205 म का मैक्सिमम डार्क जनरेट करता है यह कर 16 पॉइंट 13 के पर का माइलेज देती है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं। जिसमें सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम समेत कई फीचर्स भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- MG ने लॉन्च की अपनी नई Hector Blackstorm, धांसू फीचर्स से लैस, यहां जानें डिटेल