मरम्मत कार्यों के चलते राजधानी दिल्ली में बेनिटो जुआरेज मार्ग को अगले 6 दिनों के लिए बंद किया जा रहा है। इस अंडरपास के बंद होने से दिल्ली वासियों को जाम का सामना करना पड़ सकता है, आपको तय वक्त पर कहीं पहुंचने के लिए घर से समय से पहले ही निकलना होगा। दिल्ली के बेनिटो जुआरेज मार्ग का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है।
ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की आशंका-
बेनिटो जुआरेज मार्ग के बंद होने पर दिल्ली पुलिस ने आस-पास के इलाकों में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की आशंका जताई है। इन लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की भी सलाह दी गई है। बेनिटो जुआरेज अंडरपास को कुछ दिनों पहले ही मरम्मत के लिए बंद कर दिया जाता, लेकिन चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत का कार्य चल रहा था, जिसकी वजह से इसमें देरी हुई।
27 अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद-
मरम्मत का काम 27 अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है, इसके लिए PWD ने काम तेज कर दिया है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, बेनिटो जुआरेज अंडरपास की तरफ आने वाले ट्रेफिक को स्लिप रोड की चरफ मोड़ दिया गया है।
यातायात निर्देशिका
बेनिटो जुआरेज़ अंडरपास/टनल के मरम्मत कार्य के कारण, आज से दिनांक 27 अप्रैल, 2023 तक अंडरपास पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।
कृपया अपनी यात्रा की अग्रिम योजना बनाएं और किसी भी असुविधा से बचने के लिए निर्देशों का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/h8zrbkQcGz
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) April 21, 2023
गौर फरमाएं- राहुल गांधी के दिल्ली बंगला खाली करने पर, क्या कहा भाजपा ने
एडवाइज़री-
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, कि चाणक्यपुरी की तरफ जाने के लिए द्वारका और गुरुग्राम की तरफ से आने वाले लोग बाहरी रिंग रोड का इस्तेमाल करें। अब लोगों को ITR मार्ग, मोती बाग और शांति पथ का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर चाणक्यपुरी की तरफ से आने वाला और गुरु ग्राम द्वारका की तरफ जाने वाला ट्रैफिक शांति पथ ITR मार्ग और मोती बाग का प्रयोग करें इससे ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकती है।
यहां भी गौर फरमाएं- इन 8 राज्यों में कोरोना हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, केंद्र ने लिखी चिट्ठी