बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और म्यूजीशियन AR Rehman अपने सुरों ओर तालों से हमेशा ही दिलों पर राज करते हैं, जिसके चलते हाल ही में पुणे में AR Rehman का लाइव कॉन्सर्ट था जिसमें फैन्स काफी संख्या में शामिल हुए, लेकिन लाइव कॉन्सर्ट के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। जी हां, जब लाइव कॉन्सर्ट में मशहूर सिंगर AR Rehman अपने फैंस के पसंदीदा सॉन्ग को स्टेज पर गा रहे थें, तभी स्टेज पर पुलिस आई और कॉन्सर्ट को तुरंत बंद करवा दिया गया।
A R Rahman यांचा कार्यक्रम पुणे पोलिसांनी केला बंद | Pune Police Take Action On A R Rahman Program#arrahman #arrahmanprogram #arrahmanmusic #music #punepolice pic.twitter.com/moh3UemwK3
— ZEE २४ तास (@zee24taasnews) May 1, 2023
लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल-
सोशल मीडिया पर AR Rehman के लाइव कॉन्सर्ट को अचानक बंद करवाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर सभी हैरान और परेशान हैं, इसके साथ ही सभी यूज़र्स के मन में यह सवाल है कि ऐसा क्या हुआ जिसके कारण मशहूर सिंगर AR Rehman की परफॉर्मेंस बीच में रूक कर लाइव कॉन्सर्ट ही बंद करवा दिया गया। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा AR Rehman का यह कॉन्सर्ट पुणे में हो रहा है। जहां पर AR Rehman अपने फैंस के सामने परफॉर्म करते हुए नज़र आ रहे हैं, उनके फैंस भी कॉफी खुश है और सॉन्ग को Enjoy कर रहे हैं, तभी स्टेज पर पुलिस आ जाती है और AR Rehman की परफॉर्मेंस को बीच में बंद करवा देती है जिसे फैन्स काफी उदास हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार होने से बाल-बाल बची Janhvi Kapoor, पोस्ट में किया खुलासा
10 बजे के बाद भी हो रहा था कॉन्सर्ट-
मशहूर सिंगर AR Rehman की परफॉर्मेंस को पुलिस ने इसीलिए बंद करवाया क्योंकि रात के 10 बज चुके थे, जिसके काफी देर बाद तक भी कॉन्सर्ट जारी रहा जिसे जारी परमीशन नहीं ली गई थी। इसलिए पुलिस ने आनन-फानन में स्टेज पर चढ़कर लाइव कॉन्सर्ट को बंद करने का निर्देश दिया। AR Rehman ने कई बॉलीवुड फिल्मों में ना केवल अपना म्यूजिक दिया है, बल्कि कई गाने भी गाए है।
यह भी पढ़ें- फैशन के चक्कर में ट्रोलर्स का निशाना बनी Esha Gupta