पाकिस्तान में पहले से ही प्राकृतिक आपदा और कृत्रिम आपदाओं से लोग जूझ रहे हैं इसी बीच पाकिस्तान की उम्मीदों पर एक फिर एक बार बिजली गिर गई। यह मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है जहां बिजली गिरने से लगभग 10 लोगों की मौत हो गई, यह हादसा पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में हुआ। बताया जा रहा है कि मानसून-पूर्व बारिश के बीच अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें 10 लोगों की जान चली गई।
पाकिस्तान मौसम विभाग-
पाकिस्तान के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली गिरने की मुख्यतः घटनाएं पंजाब प्रांत के सियालकोट और शेखुपुरा जिले में सामने आई है। पाकिस्तान के मौसम विभाग का कहना है कि इस हफ्ते और भी बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी और लू के प्रकोप से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें- क्या होता अगर नहीं होता चांद, क्या कहता है विज्ञान, जानिए यहां
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-
लेकिन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आगाह करते हुए कहा है कि देश में भारी बारिश होने की संभावना है जिसके कारण अचानक बाढ़ भी आ सकती है। पिछले साल पाकिस्तान में भारी बारिश के चलते, अचानक से बाढ़ आ गई थी और इस अचानक से आई बाढ़ की वजह से 1,739 लोगों की मौत हो गई लगभग 80 लाख लोग विस्थापित हो गए और करीब 30 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य की संपत्ति का नुकसान हुआ था।
ये भी पढ़ें- IMF के बारे में सवाल पूछने पर भड़के पाकिस्तान के वित्त मंत्री, मारा पत्रकार को थप्पड़