किरण शर्मा
टेलीविजन जगत के चर्चित सीरियल ‘नव्या’ में फेम एक्ट्रेस
का किरदार निभाने वाली सौम्या सेठ शादी के बंधन में बंध गई है।
सौम्या ने अमेरिका में अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड शुभम के साथ शादी रचा ली है। वहीं बता दे, कि गोविंदा की भांजी की शादी अमेरिका में प्राइवेट सेरेमनी में की गई है।
सौम्या सेठ की दूसरी शादी-
पिछले 5 सालों से सौम्या अमेरिका में ही रह रही है। दरअसल, यह सौम्या की दूसरी शादी है इससे पहले उनकी शादी अरुण कपूर के साथ हुई थी लेकिन वह ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई। पहली शादी में सौम्या ने
काफी अप्स एंड डाउन का सामना किया जिसके चलते नौबत तलाक तक आ गई। सौम्या ने अपनी पहली शादी में काफी दिक्कतों का सामना किया उन्होंने अपने पति पर भी कई आरोप लगाए। इस शादी में उनका एक बच्चा भी है जिसकी कस्टडी लेने के लिए साल 2019 में उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी लेकिन अब सौम्या अपनी लाइफ में मूव ऑन कर चुकी है और आगे बढ़ रही हैं अब उन्हें अपना प्यार भी मिल गया है।
यह भी पढ़ें- Prabhas Movies : ‘बाहुबली’ के बाद क्यों नहीं हिट हो पा रही प्रभास की फिल्में, यहां जानिए वजह
प्राइवेट सेरेमनी में हुई शादी-
टाइम्स ऑफ इंडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, सौम्या ने बताया, कि हमने अपने पेरेंट्स को कहा था, कि हमारे पास केवल एक दिन है आप जो भी करना चाहते हैं वह प्री वेडिंग में कर सकते हैं। सौम्या की हल्दी और मेहंदी की रस्में की गई लेकिन इसमें कोई मेहमान नहीं बुलाया गया, सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे।
कौन है सौम्या के पति शुभम-
शुभम चित्तौड़गढ़ के रहने वाले है वह एक आर्किटेक्ट के तौर पर वाशिंगटन डीसी में काम करते है। इसके अलावा शुभम के पिता भी पेशे से डॉक्टर है। सौम्या ने बताया, कि जब वह 2019 में अपने बच्चे के साथ रहने के लिए बड़ी जगह ढूंढ रही थी तब उन्होंने एक अपार्टमेंट में कमरा
रेंट कर लिया जहां उनकी शुभम से मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती बढ़ी और बात शादी तक आ गई।
यह भी पढ़ें- रैपर हनी सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस से मांगी सुरक्षा