Anupam Kher उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। उनकी शानदार एक्टिंग का हर कोई दीवाना है, अब तक अनुपम खेर अपने फिल्मी करियर में 537 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही अब अभिनेता अपने करियर की 538वीं फिल्म करने जा रहे हैं, जिसमें वे महान कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाएंगे, जिसका लुक उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का साझा किया है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल लुक-
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो साझा की हैं, जिसमें वे रवीना टैगोर के लुक में नजर आ रहे हैं। जिससे यह पता चलता है कि अनुपम खेर अपनीजिससे यह पता चलता है कि अनुपम खेर अपने फिल्मी करियर में 538वीं फिल्म करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका निभाएंगे। इस वीडियो को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मैं अपने फिल्मी करियर की 538 फिल्म करने जा रहा हूं और यह मेरा सौभाग्य है इस फिल्म में गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका अदा करने का मौका मिला। जिसके आगे उन्होंने लिखा की जल्द ही इस फिल्म से जुड़ी जानकारी मैं आपके साथ सांझा करूंगा।
यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने किया कुछ ऐसा की ट्रोलर्स का हुए शिकार
भारत के महान और प्रसिद्ध कवि रबीन्द्रनाथ टैगोर को सन 1913 में लिटरेचर नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। आपकी जानकारी लेकर आपको बता दें रबीन्द्रनाथ टैगोर ने ही भारत और बांग्लादेश का राष्ट्रगान लिखा था।
यह भी पढ़ें- Ameesha Patel के आरोपों पर अब डायरेक्टर Anil Sharma ने तोड़ी चुप्पी