सावन का महीना चल रहा है और यह बात तो हम सभी जानते हैं कि ये महीना भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय है। सावन के महीने में भगवान शिव के सभी भक्त भोलेनाथ की जय जयकार करते हुए और भजन गाते हुए कावड़ लेने जाते हैं। इसके साथ ही भक्तजन भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक के साथ पूजा पाठ कर भगवान शिव की आराधना करते हैं। लोग शिव तांडव का पाठ करते हैं जो कि भगवान भोलेनाथ को बेहद प्रिय है। वहीं सावन के महीने में शिव तांडव का पाठ करते हुए एक छोटे से बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो को देख यूजर्स बच्चे की काफी तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Viral Video: शिवराज सिंह ने पैर धुलाकर सीधी पीड़ित का किया सम्मान, देखें वीडियो
एक छोटे से बच्चे ने किया शिव तांडव का पाठ-
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं की एक छोटा सा बच्चा कितने कॉन्फिडेंस के साथ शिव तांडव स्तोत्र सुनाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा किस तरह से शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करता है। इस छोटे से बच्चे के इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया है इसके बाद लोगों ने बच्चे का कॉन्फिडेंस देख इस वीडियो को काफी पसंद किया है। वीडियो में देख के अंदाजा लगाया जा सकता है कि बच्चे की उम्र 5 या 6 साल होगी। वीडियो में नजर आ रहे इस बच्चे का नाम शिवांश बताया जा रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि शिवांश किस तरह से भगवान शिव की भक्ति में लीन है।
View this post on Instagram
वीडियो हुआ वायरल-
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स छोटे से बच्चे को शिव तांडव स्तोत्र का पाठ सुनाने के लिए कहता है और फिर बच्चा उसकी बात सुनकर पूरे कॉन्फिडेंस के साथ शिव तांडव का पाठ करता है। आपको बता दे कि यह वीडियो एक दिन पहले शेयर किया गया है और इसे अब तक 8 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं। यूजर्स के द्वारा इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। कई लोग इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर यह लिखा है कि यह बच्चा कोई साधारण बच्चा नहीं है जरूर पिछले जन्म में कोई विद्वान रहा होगा।
यह भी पढ़ें: Viral Video: कोलकाता की लोकल ट्रेन में महिलाओं को ऐसा करता देख आप दिल्ली मेट्रो को भूल जाएंगे, देखें वीडियो