टीवी जगत की मलिका यानी एकता कपूर ने इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवार्ड को जीतकर अपने नाम कर लिया है। एकता कपूर को 2023 में न्यूयॉर्क में 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड सेरेमनी में एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही आपको बता दें, कि एकता कपूर ने इस सम्मान हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला है।
View this post on Instagram
खुशी को किया सोशल मीडिया पर किया साझा-
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खुशी को साझा किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सन 1994 में एकता ने अपने माता-पिता के साथ बालाजी की शुरुआत की थी। जिसके बाद से वह टीवी इंडस्ट्री में प्रमुख हस्ती बनी हुई है। बालाजी बैनर के तहत, एकता ने लगभग 17000 घंटे से अधिक टेलीविजन और 45 फिल्मों को प्रोड्यूस और क्रिएट भी किया है। इसके साथ ही उन्होंने देश के पहले भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक ऑल्ट बालाजी को लॉन्च भी किया।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav ने फैन्स को दिखाई अपने नए घर की एक झलक
एकता कपूर अपने इस जीत पर बेहद खुश हैं। अपनी खुशी को साझा करते हुए उन्होंने कहा, कि मैं आज विनम्रता और उत्साह से भरी हुई हूं, इस ऑवर्ड ने मेरे दिल में एक खास जगह बनाई है, क्योंकि यह एक ऐसी यात्रा का प्रतीक है, जो काम से आगे जाती है। यह अवार्ड मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का एक अहम पहलू है इसके साथ ही एकता कपूर ने कहा, कि ग्लोबल मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व का नाम मेरा सौभाग्य है। टेलीविजन इंडस्ट्री ने मुझे मेरी पहचान खोजने में बहुत मदद की है।
यह भी पढ़ें- Chandrayaan 3 की लैंडिंग पर बोले Akshay Kumar