Business Idea: अक्टूबर से त्योहार और शादियों का सीजन शुरू हो जाता है, जिसकी तैयारी तो अभी से शुरू हो चुकी है। उसके साथ ही बाजार में नए बिजनेस भी मिलते हैं। हर दुकानदार इस मौके का इंतजार करता है। अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो इस आसान से बिजनेस आइडिया पर काम शुरू कर सकते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं लाइटिंग और डेकोरेशन के बिजनेस की। शादी हो या पार्टी त्यौहार हो या घर की सजावट करनी हो इस बिजनेस की डिमांड हमेशा रहती है। नवरात्रों के सीजन में भी देशभर में जगह-जगह पंडालों की सजावट की जरूरत होगी। ऐसे में भारी डिमांड की वजह से मुंह मांगे पैसे भी मिलते हैं। यह बिजनेस ऐसा है कि इसमें बार-बार निवेश की जरूरत भी नहीं होती। एक बार पैसे लगाकर आप बार-बार इससे कमाई कर सकते हैं।
क्रिएटिविटी वाला बिजनेस-
आप जैसे-जैसे इसमें महारत हासिल करते रहेंगे आपको और मजा आने लगेगा। यह काफी क्रिएटिविटी वाला बिजनेस भी है। अगर आपके काम पर सबकी नजर जाती है तो आपको अलग-अलग क्लाइंट मिलने में भी टाइम नहीं लगता। काम अच्छा रहा तो आपकी बुकिंग एक दिन के लिए भी खाली नहीं जाएगी।
मार्केट रिसर्च करना जरूरी-
इस डेकोरेशन के बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको मार्केट रिसर्च करना जरूरी है। आपके लिए यह जानना भी जरूरी है की मार्केट में अभी किसी तरह की सजावट और प्रोडक्ट की डिमांड हो रही है। उस तरह के प्रोडक्ट आपको खरीदने हैं। निवेश करते समय से ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि इसी आधार पर आपको काम मिलेगा।
प्रोडक्ट का इस्तेमाल सालों साल-
वैसे तो आप डेकोरेशन बिजनेस को 10,000 रुपए में शुरू कर सकते हैं। लेकिन अगर आप मार्केट रिसर्च करके अच्छे डिमांड वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें तो इसके लिए आप 40 से 50,000 रुपए लगाकर ठीक-ठाक बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसमें खरीदे प्रोडक्ट जल्द खराब नहीं होते और आप उनका इस्तेमाल सालों साल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Business Tips: किसी भी बिज़नेस को शुरु करने पहले ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगा घाटा
मुनाफा-
इसमें फायदे की बात यह है कि बिजनेस में 40 से 50 का सीधा मार्जिन मिलता है। डेकोरेशन का काम एक रात के लिए होता है और उन्हें भी आपकी महज 3 से 4 घंटे की ही रहती है। एक रात की बुकिंग के लिए भी आपको आराम से 5 से 10000 रुपए मिल जाते हैं। इसमें से आधी रकम आपकी लागत और काम पर लगे लोगों की पगार में चली जाती है। तो भी आपको हर महीने आराम से 1 लाख रुपए का मुनाफा हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Ujjwala LPG Cylinder को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, कीमत में हुई कटौती