पकिस्तानी के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उनमें क्रिकेट को भुला दिया है। आमिर अभी भी काफी फिट हैं और टी10 लीग में अपनी ताबतोड़ गेंदबाज़ी के दम पर बल्लेबाज़ों के पसीने छूटा रहे हैं।
बीते बुधवार को भी आमिर का शानदार खेल देखने को मिला। दअसल, चेन्नई ब्रेव्स और न्यू यॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच बीते बुधवार को मैच खेला गया। जिसमें पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर चेन्नई ब्रेव्स के बल्लेबाज़ों के काल साबित हुए। इस मैच में मोहम्मद आमिर ने ताबतोड़ गेंदबाज़ी करते हुए अपने 2 ओवर में केवल 7 रन दिये और विरोधी टीम के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह तहनस कर दिया। आमिर ने अपने पहले ओवर में बिना कोई रन दिये तीन विकेट चटका कर अपने नाम कर लिए। दरअसल, इस ओवर में कुल चार विकेट गिरे थे। आमिर ने पहली ही गेंद पर चेन्नई के टीम Kobe Herft को रन आउट किया।
#MohammadAmir pic.twitter.com/SmG9tb8rMW
— hanzla qasmi (@hanzlaqasmi1) December 6, 2023
इस मैच में आमिर अपने पहले ओवर में धमाल मचाने के बाद भी शांत नहीं रहे।वह 8वें ओवर में दुबार मैदान में आए और यहां भी उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर जेसन रॉय को बोल्ड कर डाला। इस पूरे मैच में सिर्फ मोहम्मद नबी ही एक ऐसे बल्लेबाज़ थे जिन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाज़ आमिर को कोई चौका मारा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर ने मुंसे, भानुका राजपक्षे, चरिथ असंलका और जेसन रॉय को अपनी तेज गेंदबाजी का शिकार बनाया।
यह भी पढ़ें- IND-W vs ENG-W 1st T20: कप्तान हरमनप्रीत के पवेलियन लौटने से भारत को लगा तीसरा झटका, यहां जानें
मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन के दम पर न्यूयॉर्क की टीम ने चेन्नई ब्रेव्स को 10 ओवर में सिर्फ 75 रनों का ही स्कोरबोर्ड बनाने दिया। जिसके जवाब में न्यूयॉर्क की टीम ने मात्र 8.3 ओवर में अपना लक्ष्य पूरा करते हुए जीत हासिल की। आमिर के प्रदर्शन से ये साफ हो चुका है कि वह अभी भी बेहद फिट और पूरे फॉर्म में खेलते हैं ऐसे में हो सकता हैं कि वो आगामी समय में दुनियाभर में खेली जा रही किसी और टी-20 लीग में भी खेलते नजर आए।
यह भी पढ़ें- Virat और Anushka Sharma ने पहन लिया कुछ ऐसा की ट्रोलर्स का हुए शिकार, यहां जानें