यूएई की राजधानी अबू धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन कल यानी 14 फरवरी 2024 के दिन होने वाला है। जानकारी के अनुसार, मुस्लिम देश में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भारत के पीएम मोदी करेंगे। अबू धाबी में बने इस मंदिर का नाम बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था हिंदू मंदिर है, जोकि दुबई-अबू धाबी शेख जायेद हाइवे पर अल रहबा के पास है।
27 एकड़ पर बना भव्य मंदिर-
अबू धाबी में बने इस हिंदू मंदिर की कुल लागत तकरीबन 700 करोड़ रुपए आई है वहीं यह मंदिर 27 एकड़ जमीन पर बना हुआ है इस मंदिर के मध्य भाग में भगवान नारायण की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
इटरलॉकिंग टेक्नोलॉजी से बीएपीएस मंदिर निर्माण-
BAPS मंदिर में देश के प्रत्येक इमारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सात मीनारें हैं, वहीं आपको बता दें कि इस मंदिर में लोहे और स्टील का प्रयोग नहीं किया है बल्कि इस भव्य मंदिर का निर्माण इटरलॉकिंग टेक्नोलॉजी से किया गया है जो इस मंदिर को हजारों साल तक मजबूत बनाए रखेगा।
यह भी पढ़ें- Premanand Maharaj ने बताएं दांपत्य जीवन को अटूट और सुखमय बनाने के उपाय, यहां जानें
हिंदू देवी-देवताओं की प्रतिमा-
संगमरमर से बने इस शानदार मंदिर के स्तंभों में अद्भुत शिल्पकारी की गई है। जी हां, मंदिर के हर स्तंभ पर हनुमान जी, राम जी, सीता जी, गणेश जी की प्रतिमा उकेरी गई है, जोकि भारतीय संस्कृति को दर्शाती है। इस मंदिर के बाहरी स्तंभों पर सीता स्वयंवर, राम वनगमन और कृष्ण लीलाओं को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- Mauni Amavasya के दिन इन उपायों को करने से पितरों की आत्मा को मिलेगी शांति, यहां जानें