Cyber Crime: आज के जमाने में हैकिंग एक आम बात हो चुकी है। ऐसे में बहुत बार फोन हैक हो जाता है या फिर कई बार व्हाट्सएप पर वीडियो हैकिंग की खबरें सामने आती रहती है। अगर आपके ऐसी कोई घटना होती है तो आपको उसकी कैसे ऑनलाइन शिकायत करनी चाहिए और आपको क्या करना चाहिए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
इसके लिए आपके पास सबसे पहला ऑप्शन यह होता है कि आपको अपने नजदीकी थाने में जाकर एक रिपोर्ट दर्ज करनी होगी। लेकिन कई बार आप ऐसे हालात में होते हैं जहां नजदीकी थाना जाना आसान नहीं होता। ऐसे हालात में आप ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्टेट की साइबर फ्रॉड वेबसाइट पर जाना होगा।
कैसे करें शिकायत दर्ज-
मान लीजिए अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो आप uppolice.gov.in वेबसाइट पर जाएंगो, जहां पर आपको साइबर क्राइम का ऑप्शन दिखाई देगा। जिस पर आपको क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद एक पेज खुलेगा जिसमें तीन ऑप्शन दिए जाएंगे। पहले ऑप्शन में आपके इलाके के साइबर क्राइम रिपोर्ट करने वाले थाने का सीयूजी नंबर और ईमेल दिखेगाय़ इन नंबर पर आप फोन या फिर ईमेल के ज़रिए अपनी साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
वहीं नेशनल साइबर क्राइम की वेबसाइट पर जाकर भी आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए आपको cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करनी होगी। इस पर क्लिक करने पर तीन ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसमें एक महिला और बच्चे के खिलाफ, दूसरा वित्तीय फ्रॉड और तीसरा अन्य साइबर क्राइम का ऑप्शन दिखाई देगा। इनमें से आपको किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
ये भी पढ़ें- Paytm को RBI से मिली बड़ी राहत, अब इस तारीख तक सुविधाएं रहेंगी जारी
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा-
इसके लिए रजिस्टर्ड कंपलेंट ऑप्शन पर टैप करें, उसके बाद फाइल ए कंप्लेंट पर क्लिक करें। इसके बाद आई एक्सेप्ट ऑप्शन पर टैप करें और अगर आप नए यूजर है तो आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। उसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर टैप करना होगा। उसके बाद सबसे पहले स्टेट सेलेक्ट करें, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर कैप्चा कोड और ओटीपी दर्ज करें। इस तरह आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे, इसके बाद आप साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Hacking: सोशल मीडिया चलाने वाले हो जाएं सावधान! हैकर्स को मिली हैकिंग की नई टेक्नोलॉजी, यहां जानें