Swiggy: अब आप ट्रेन में सफर करते हुए अपनी पसंद का खाना और वह भी फेवरेट दुकान से खरीद सकते हैं। दरअसल फूड डिलीवरी सर्विस ऐप Swiggy भारतीय रेल में यात्रा करने वालों को डिलीवरी करने वाली है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन के साथ इस पार्टनरशिप का मकसद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों क उनका फेवरेट खाना पहुंचना है। इसके लिए एक पोर्टल का सहारा लिया जाएगा, आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं-
टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप-
दरअसल IRCTC ने बंडल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप की है। इस पार्टनरशिप में पहले स्टेज में POC के तौर पर पार्टनरशिप की गई है। आईआरसीटीसी कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑडर किए गए खाने की सप्लाई करेगी। शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा स्टेशनों पर ही मौजूद होगी। जिसमें भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के नाम शामिल हैं।
यात्रियों का एक्सपीरियंस बेहतर-
आईआरसीटी ने इस पार्टनरसिप की घोषणा बीते दिनों एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान की थी। इस पार्टनरशिप के बाद से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों का एक्सपीरियंस बेहतर होने वाला है। यह कोई पहली बार नहीं है, जब IRCTC ने किसी फूड डिलीवरी प्लेटफार्म के साथ पार्टनरशिप की है। इससे पहले भी बीते अक्टूबर में Zomato के साथ इसने पार्टनरशिप की थी।
ये भी पढ़ें- Mobile Phone हो जाए हैक या बैंक से निकल जाएं पैसे, यहां जानें ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने का तरीका
प्री-ऑर्डर फूड डिलीवरी सर्विस-
यह अलग-अलग स्टेशनों पर प्री-ऑर्डर फूड डिलीवरी सर्विस देते हैं। आईआरसीटीसी कैटरिंग पोर्टल के जरिए यात्री आसानी से ट्रेन ट्रैवल के दौरान ऑर्डर कर सकते हैं। इसके लिए पैसेंजर को पीएनआर नंबर एंटर करना होगा। उसके बाद उसे रेस्टोरेंट की वैरायटी नजर आने लगेगी। इसके बाद वह सलेक्शन करके अपना फूड ऑर्डर कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन और कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन मौजूद है।
ये भी पढ़ें- Hacking: सोशल मीडिया चलाने वाले हो जाएं सावधान! हैकर्स को मिली हैकिंग की नई टेक्नोलॉजी, यहां जानें